Road Accidents: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को मारी टक्कर, मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 05:51 PM (IST)

बरेली: दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर मीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंधौली पुलिया के पास बृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल पर जा रहे चाचा और भतीजे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस अनन- फानन में दोनो अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल नन्हे शाह (50) और उसके भतीजे शाहिबे आलम को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले कार चालक की तलाश की जा रही है। विधिक कार्रवाई के बाद चाचा भतीजे के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- Noida Crime News: बेखौफ बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला से छीना मोबाइल, पीछा करने में मां-बेटे को आई चोट

Noida Crime News: जिले के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में अपने बेटे के साथ स्कूटी से जा रही महिला अपना मोबाइल फोन छीन कर भागते बदमाशों का पीछा करते हुए वाहन सहित गिर गई, जिससे वह और उसका बेटा घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने यह जानकारी देते हुए गुरुवार को बताया कि पुलिस ने महिला का मोबाइल फोन छीनने वाले दोनों बदमाशों को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static