दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 4 लोगों की कुचलकर मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 02:42 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: जिले के तितावी थाना क्षेत्र के जगाहेड़ी गांव के निकट पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों की कुचलकर मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। 

तितावी थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) मुकेश कुमार सोलंकी के अनुसार मृतकों की पहचान तितावी गांव के विपिन कुमार (30), उनकी पत्नी मीनू (28), सचिन (22) और नितिन कुमार (23) के रूप में हुई है। दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि घटना के समय छह लोग तीन बाइक पर सवार होकर तितावी गांव से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। 

सोलंकी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static