जहां रामलला विद्यमान, वहीं होगा राम मंदिर का निर्माण: वेदांती

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 11:36 AM (IST)

गोरखपुरः अयोध्या विवाद की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की 5 सदस्यीय पीठ ने मामले में 18 अक्टूबर तक दलीलें पूरी करने की समय सीमा तय की है। जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राम जन्मभूमि के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रामविलास वेदांती ने कहा कि 18 को इस पर ही फैसला आने वाला है कि जहां रामलला विद्यमान हैं, वहीं राम मंदिर का निर्माण होगा।

वेदांती ने कहा कि 17 नवंबर को माननीय मुख्य न्यायाधीश गोगोई जी रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने अच्छा किया जो रिटायर होने से पहले 18 अक्टूबर तक निर्णय करने की घोषणा कर दी। अब समय आ गया है कि विश्व का समस्त हिंदू समाज अयोध्या में भगवान रामलला का मंदिर बनते हुए देखे। जो कल्पना महंत अवेद्यनाथ ने की थी, उसे पूरा करने के लिए हमारा संत समाज तैयार है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सद्भावना के तहत हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई मिलकर इस काम को करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास की भावना के साथ रामलला का मंदिर बनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static