डबल मर्डर: सौतेले भाई ने 2 सगे भाइयों को चाकू से गला रेत कर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 01:03 PM (IST)

देवरिया: यूपी के देवरिया जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां सौतेले भाई ने दो सगे भाइयों की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर मौके पर डीआईजी/ एसपी डॉक्टर श्रीपती मिश्रा मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं, इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी का फैली हुई है।
पूरा मामला जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के क्षेत्र का है, जहां ग्राम देवतहां छितही टोला निवासी श्रीनिवास प्रसाद ने दो शादियां की हैं। श्रीनिवास दुबई में रहकर नौकरी करते हैं। उनके साथ पहली पत्नी कुसुम का पुत्र जितेंद्र भी रहता है। जबकि एक पुत्र राजू घर पर ही रहता है। राजू, उसकी मां कुसुम एवं भाभी अर्चना को यह आशंका थी कि उसका पिता अपनी दूसरी पत्नी मंशा देवी को अधिक पैसा भेजते हैं। मंशा के दो पुत्र अजय (19) और अभिषेक (14) है। दोनों बुधवार की भोर में घर के बरामदे में एक ही साथ सो रहे थे। मां मंशा शौच के लिए बाहर गई थी। उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपी राजू ने चाकू से दोनों सगे भाइयों की गला रेत कर हत्या कर दी। आनन फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
उधर, पुलिस ने आरोपी राजू सहित कुसुम देवी व अर्चना देवी को हिरासत में ले लिया है। मौके पर एसपी श्रीपति मिश्र, सीओ रूद्रपुर एवं स्थानीय पुलिस पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।