वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव कर किया जानलेवा हमला, महिला सहित 6 पुलिसकर्मी घायल
punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 08:00 AM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर कोतवाली इलाके में एक वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर इलाकाई लोगो ने हमला कर पथराव किया। इस हमले में महिला समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले की घटना को लेकर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस दल कटरा विल्लोचियान मोहल्ला निवासी आरोपी अनीस उर्फ साजन को पकड़ने के लिए गया था, जहां वारंटी के साथियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया । पुलिस कर्मियों ने गलियों व पेड़ की आड़ से खुद को सुरक्षित कर 5 आरोपियों को चिहिंत कर लिया । पथराव का फायदा उठाकर वारंटी अनीस फरार हो गया। पुलिस बल ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी नवरत्न गौतम ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर शनिवार को जेल भेजा गया है। वहीं घायल सिपाहियों का इलाज कराया गया है। आरोपी अनीस उर्फ सजान करीब 2 महीने से गौकसी के मामले में फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पथराव में महिला सिपाही पूजा तिवारी, जगन देवी, सिपाही सलमान,गजराज,राजेश व अंकित घायल हो गए।