UP में तूफान ने दी दस्तक, रातभर बागपत और सहारनपुर में मचाई तबाही

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 09:50 AM (IST)

बागपत/सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में भयंकर तूफान ने दस्तक दी है। सोमवार रात बागपत और सहारनपुर में तूफान ने तबाही मचाई। बागपत में आंधी आने से जिले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। वहीं सहारनपुर में भी तूफान ने कहर बरपाया।

जानकारी के मुताबिक, रात धूलभरी आंधी के साथ तेज हवा चल रही थी, जिससे जिले में काफी नुकसान हुआ है। तेज हवा चलने से जिले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। तूफान आने से जिले में बागवानी को भी भारी नुकसान हुआ है। इसी तरह सहारनपुर में भी तेज हवाएं चली, जिससे जिले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। जिले में भी भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि, इससे पहले मौसम विभाग ने 7, 8 और 9 मई को तूफान आने की संभावना जताई थी। तूफान आने से पहले ही डीएम ने अर्लट जारी कर दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static