अजब - गजब: सुहागरात के 8 दिन बाद पति लापता, ... पत्नी ने दर्ज कराया केस, पुलिस हैरान
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 04:56 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक को नई-नई पत्नियां लाने का शौक चढ़ गया। आरोपी ने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी कर ली और अब तीसरी शादी की तैयारी में था। सुहागरात के सिर्फ 8 दिन बाद फरार हुए इस शख्स के खिलाफ उसकी दूसरी पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दूसरी पत्नी की फरियाद - “शादी के 8 दिन बाद ही छोड़ गया”
दूसरी पत्नी अंकिता श्रीवास्तव, निवासी लखनऊ के आईआईएम रोड, ने पुलिस को बताया कि उसके पति मनीष कमल का चरित्र ठीक नहीं है। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसने अपना असली चेहरा दिखा दिया। अंकिता का आरोप है कि मनीष न सिर्फ दहेज की मांग करता था, बल्कि कई अन्य महिलाओं से संबंध भी रखता था। “मैं चाहती हूं कि पुलिस उसे सजा दे, ताकि वो किसी भी महिला के साथ दोबारा ऐसा न कर सके।
तीसरी शादी की तैयारी से खुला राज
पुलिस जांच में सामने आया कि मनीष ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की और अब तीसरी शादी की तैयारी में था। जब अंकिता को इस बारे में जानकारी मिली, तो वह सैरपुर थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
ससुरालवालों पर भी दहेज का आरोप
अंकिता का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही सास मीरा श्रीवास्तव, ससुर, और ननद ने 10 लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न करने पर उसे धमकाया गया और मारपीट की गई। कुछ दिनों बाद मनीष उसे छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सैरपुर थाना प्रभारी मनोज कोरी ने बताया कि अंकिता की तहरीर पर पति मनीष कमल, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

