''जन्माष्टमी और चेहल्लुम के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएं...'' DGP प्रशांत कुमार ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 11:29 AM (IST)

Janmashtami 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त यानी सोमवार को मनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जन्माष्टमी और चेहल्लुम के कार्यक्रम को देखते हुए विशेष तैयारी के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

शोभायात्रा की CCTV कैमरों से निगरानी होगी: DGP
डीजीपी प्रशांत कुमार ने जन्माष्टमी तथा चेहल्लुम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों की विशेष तैयारी की जाए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं पुलिस प्रबंध कराए जाएं। जिन स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहां अलग से योजनाबद्ध तैयारी की जाए। शोभायात्रा जुलूसों में सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस प्रबंध करें और वीडियोग्राफी कराई जाए। महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरों से भी चेकिंग करायी जाये। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

सोशल मीडिया के जरिए कड़ी निगरानी रखी जाएगीः DGP
डीजीपी प्रशांत कुमार ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए व्यापक इंतजाम करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने एडीजी यातायात, रेलवे, जोन, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों को दिशा-निर्देश दिए है। डीजीपी ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर फुट पेट्रोलिंग होगी। अधिकारी सोशल मीडिया की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग करें। भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन किया जाए।

यह भी पढ़ेंः Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर 20 घंटे खुला रहेगा श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर, निर्बाध दर्शन कर सकेंगे भक्त
​​​​​​​हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त यानी सोमवार को मनाई जाएगी। मथुरा में यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने घोषणा की है कि कृष्ण जन्मस्थान मंदिर 26 अगस्त को 20 घंटे के लिए खुला रहेगा ताकि भक्त जन्माष्टमी पर निर्बाध दर्शन कर सकें। मंदिर आमतौर पर 12 घंटे खुला रहता है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा समिति के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य गोपेश्वर चतुर्वेदी ने बताया कि मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भगवान के जन्मोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम शनिवार को शुरू होंगे, जो अगले सप्ताह बृहस्पतिवार तक चलेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार जन्माष्टमी पर्व से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पुरातन वैभव व स्वरूप प्राप्ति के संकल्प के साथ किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static