छात्र का अपहरण किया...हत्या कर नाले में फेंका शव, खुन्नस में फूफा ने दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 12:55 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से छात्र की अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अपहृत छात्र का शव महाक्षी नाले के पास से पुलिस ने बरामद किया है। हैरत की बात ये है कि छात्र का अपहरण फूफा और फुफेरे भाई ने मिलकर किया था। आरोपी परिजनों से एक लाख की फिरौती मांग रहे थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए क्या है मामला?
मामला एकौना थाना क्षेत्र के बकरुआ गांव का है। यहां के रहने वाले राममूरत यादव का 14 वर्षीय पुत्र रोशन यादव हाईस्कूल का छात्र था। वह बुधवार को साइकिल से पढ़ने के लिए घर से निकला। उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। स्वजन ने गुरुवार की शाम तक काफी खोजबीन की। काफी देर तक जब बेटे की जानकारी नहीं हुई तो परिजनों ने पुलिस थाने में तहरीर दी। जिसके चलते पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया।
सख्ती से पूछताछ की तो फूफा ने उगला सारा सच
आरोपित फुफेरा भाई धर्मेंद्र भी छात्र रोशन के साथ रहता था। वह भी घटना के दिन से गायब है। ऐसे में स्वजन पहले ही रिश्तेदारों पर शक जाहिर कर रहे थे। छात्र के परिजनों को रकम अदा न करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई। संदेश पढ़कर स्वजन के होश उड़ गए। घरवालों ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। जिस मोबाइल नंबर से संदेश आया था। उसकी जांच में पुलिस जुट गई थी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो फूफा ने सारा सच उगल दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या कहती है पुलिस?
इस पर एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि छात्र का शव बरामद कर लिया गया है। हत्या के आरोपित फूफा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने हत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। बड़हलगंज कोतवाली के सीधे गौर के रहने वाले फूफा सौदागर यादव पुत्र रामधारी यादव और फुफेरे भाई धर्मेंद्र यादव पुत्र सौदागर यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजनयिक मिशन एवं राजनयिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: अमेरिका

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न

Ram Navami: कल मनाई जाएगी राम नवमी, सुख-सम्पत्ति प्रदान करने वाले ‘भगवान श्री राम’