सिपाही भर्ती की छात्रा ट्रेन से गिरी, दोनों पैर कटे; पिता भी ट्रेन से कूदकर गंभीर घायल- अलीगढ़ में मौत से जंग लड़ रहे दोनों!
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 12:34 PM (IST)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवती और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। युवती सिपाही भर्ती की परीक्षा देकर अपने पिता के साथ हाथरस लौट रही थी। रास्ते में वह ट्रेन से गिर गई और उसे गिरता देख उसके पिता भी चलती ट्रेन से कूद गए। इस हादसे में युवती के दोनों पैर कट गए जबकि उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
फूलमाला की परीक्षा और वापस लौटना
मिली जानकारी के अनुसार, हाथरस के सिकंदरपुर गांव की 21 वर्षीय फूलमाला अपने पिता रमेश चंद्र के साथ दादरी गई थी। फूलमाला ने दो महीने पहले रेलवे सुरक्षा बल में सिपाही के पद के लिए आवेदन किया था। वह लिखित परीक्षा पास कर चुकी थी और 15 अक्टूबर को फिजिकल टेस्ट के लिए दादरी गई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों स्पेशल ट्रेन में बैठकर वापस हाथरस लौट रहे थे।
हादसे के दो संभावित कारण
हादसे के बारे में दो बातें सामने आई हैं। एक तरफ कहा जा रहा है कि दोनों को पता चला कि यह स्पेशल ट्रेन हाथरस में नहीं रुकेगी, इसलिए उन्होंने अलीगढ़ के पास ट्रेन से कूदने का फैसला किया। वहीं, मीडिया रिपोर्ट में युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को उल्टियां आ रही थीं और वह ट्रेन के गेट के पास बने वॉश बेसिन के पास खड़ी थी। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह ट्रेन से गिर गई। उसे गिरता देख उसके पिता भी कूद गए। दोनों को गंभीर हालत में अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस और रेलवे प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।