प्रेमी के साथ आपत्तिजन  स्थिति में थी पत्नी, देखकर भड़का पति तो दोनों ने मिलकर कर दी पिटाई, फिर आगे जो हुआ कर देगा हैरान

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 11:10 AM (IST)

Hathras News: यूपी के हाथरस से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ सोते हुए देख लिया। जिसका उसने विरोध किया तो पत्नी के प्रेमी से उसकी जमकर पिटाई करवा दी। इससे आहत पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मां ने पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 

जानिए पूरा मामला 
बता दें कि थाना हाथरस गेट क्षेत्र का है। यहां पर मोहल्ला निवासी महिला ने अपने बेटे की आत्महत्या के संबंध में आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके बेटे को आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया था। आरोप है कि उसके बेटे की पत्नी यानी बहु का मोहल्ले के ही युवक से अवैध संबंध है। बेटे ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं समझी। बेटे ने उसके परिवार वालों को भी इस बात की शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी बेटे को ही धमकी दे दी। 

पति ने पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा 
महिला का आरोप है कि  21 सितंबर को बेटे ने अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद विवाद हो गया। इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी से उसकी पिटाई कराई। बाद में पत्नी अपने मायके वालों के साथ बच्चों को भी ले गई और साफ कह दिया कि अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी। जिसके बाद बेटा मानसिक व शारीरिक पीड़ा सहन नहीं कर पाया और 22 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के बाद मिले सुसाइड नोट में भी उसने अपनी पत्नी, उसके प्रेमी और ससुराल पक्ष को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static