'दोनों किडनी फेल हैं, अब चला जाएगा प्रेमानंद...', एल्विश यादव के सामने महाराज ने कर दी मौत की भविष्यवाणी? संत के कठोर शब्दों ने सभी को किया इमोशनल
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 04:46 PM (IST)

वृंदावन : 'बिग बॉस ओटीटी 3' के विनर एल्विश यादव ने वृंदावन पहुंच प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया और उनके सामने एक बड़ा वादा किया। दोनों की मुलाकात के दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एल्विश विनम्रता से संत के सामने बैठकर उनकी बातें सुनते नजर आ रहे हैं।
'दोनों किडनी फेल....आज नहीं तो कल जाना है'
इस दौरान उन्होंने संत से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने बड़ी सहजता से कहा, 'अब शरीर कितना भी संभाल लो जाना तो सबको ही है। बस इतनी कृपा तो है दोनों किडनी फेल हैं अब तो भगवान के घर जाना है। आज नहीं तो कल जाना है। भगवान चलावे तो मरे को भी जिंदा कर दें। हमारी आशा तो नहीं रह गई क्योंकि दोनों किडनी तो बिल्कुल...।'
संत ने एल्विश को दिया ‘राधा’ नाम जपने का सुझाव
बातचीत के दौरान संत ने एल्विश से पूछा, 'क्या तुम भगवान का नाम जपते हो?' संत की इस बात पर एल्विश ने मुस्कुराते हुए कहा, 'नहीं।' जिसपर महाराज ने प्रेमपूर्वक समझाया, 'तुम आज सफल हो, ये तुम्हारे पिछले जन्म के अच्छे कर्म हैं लेकिन आज के कर्मों का क्या? भगवान का नाम लोगे तो जीवन में स्थिरता आएगी।' उन्होंने एल्विश से रोजाना 10,000 बार ‘राधा’ नाम जपने को कहा। संत के इस सुझाव पर एल्विश ने बिना झिझके ये वादा कर दिया।
प्रेमानंद महाराज ने एल्विश को एक जरूरी बात समझाते हुए कहा, 'अगर तुम हाथ में शराब लेकर वीडियो बनाओगे, तो लाखों लोग तुमसे वही सीखेंगे। लेकिन अगर तुम भक्ति करोगे, तो वही लोग राधा नाम जपना शुरू करेंगे।'