छात्र ने लगाए ''जय श्री राम'' के नारे, प्रिंसिपल ने Pre Board में बैठने से किया मना, मचा हंगामा
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 06:36 PM (IST)
चित्रकूट (वीरेंद्र शुक्ला चित्रकूट) : चित्रकूट जनपद में जय श्रीराम के नारे लगाने पर एक स्कूल के प्रिंसिपल ने कक्षा 10 वीं के छात्र को स्कूल के प्री बोर्ड एक्जाम में बैठने से मना कर दिया है। जिसके बाद अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने स्कूल के अंदर ही जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा काटा है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां बताया जा रहा है क्रिसमस डे के दिन स्कूल प्रशासन सेलिब्रेसन मना रहा था तभी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 10 वीं के छात्र हर्ष पांडेय ने अपने तीन अन्य सहपाठियों के साथ मिलकर जय श्रीराम के नारे लगाए थे। जिसपर एलिश नाम के एक टीचर ने उन्हें जय श्रीराम के नारे लगाने से मना करते हुए उन्हें डाटते हुए फादर डेनिस के पास ले गए थे। जिसपर फादर ने तीनों बच्चों के परिजनों को स्कूल में तलब किया था।
हर्ष पांडेय के अभिभावक बुलाने के बाद भी नहीं आए। आज हर्ष पांडेय जब स्कूल में आयोजित प्री बोर्ड एक्जाम को देने के लिए पंहुचा तो स्कूल के फादर ने बच्चे को क्लास रूम से बाहर निकाल दिया और बच्चे को अपने पिता को बुलाने के लिए कहा। जिसपर एक घंटे तक बच्चे को एक्जाम नहीं देने दिया गया। जिसके बाद बच्चे के पिता जब स्कूल पहुंचे और पुलिस को मौके पर बुलाया तो पुलिस ने स्कूल प्रशासन को समझा बुझाकर बच्चे को एक्जाम पर बैठने दिया।
जिसके बाद यह खबर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लग गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के अंदर घुसकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया। स्कूल के फादर से जय श्रीराम के नारे का विरोध करने पर सवाल जवाब भी किया। जिसपर स्कूल के फादर ने गलती स्वीकार करते हुए ऐसी घटना की दोबारा पुर्नावृत्ती न होने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्कूल प्रशासन को चेतावनी देते हुए वहां से चले आए।