UP के महिला थाने में दरोगा चंद्रपाल सिंह की रहस्यमयी मौत, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, हर पहलू पर जांच जारी

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:44 PM (IST)

बिजनौर : यूपी में बिजनौर के महिला थाने में तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक बृहस्पतिवार की सुबह मृत पाए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा ने बताया कि जब उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह (58) ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़ कर अंदर गए और उन्हें मृत पाया। 

प्रारंभिक खबरों के अनुसार, सिंह कुछ समय से बीमार थे। उनकी पत्नी का भी हाल ही में निधन हो गया था। पुलिस ने बताया कि शव पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static