अध्यापक ने फेसबुक पर की अभद्र टिप्पणी, करणी सेना ने थाने का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 04:35 PM (IST)

आज़मगढ़: उत्तर प्रदेश के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन सरहरा में तैनात सरकारी अध्यापक ने फेसबुक पर क्षत्रिय समाज के ऊपर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुवे पोस्ट डाल दी जिसके बाद क्षत्रिय समाज उग्र हो गया । अध्यापक द्वारा किसी क्षत्रिय समाज के ऊपर अभद्र भाषा का उपयोग करने पर करणी सेना भारत के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह परिहार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सरायलखंसी थाने का घेराव कर थानाध्यक्ष के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग किया कि आरोपी शिक्षक के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए ।

बता दें कि घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन सरहरा में तैनात सरकारी अध्यापक तेजभान तेज द्वारा एक विवादित पोस्ट फेसबुक पर डाला गया था जिसमें ब्राह्मण सहित क्षत्रिय जाती को अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया। जिसको लेकर क्षत्रिय समाज काफी उग्र हो गया । वहीं विवादित पोस्ट एवं अध्यापक तेजभान तेज के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करने को लेकर करणी सेना ने सरायलखंसी थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा । इस बाबत करणी सेना भारत के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि यह अध्यापक मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिसे तुरंत सरकारी सेवा से पदमुक्त कर इसके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए । उन्होंने कहा एक अध्यापक जो इस प्रकार किसी जाति से नफरत रखता है तो वह क्या बच्चों को सही दिशा दिखा पाएगा । इसलिए ऐसे अध्यापक को उसके पद से मुक्त करके उसकी सेवा को टर्मिनेट किया जाए । देवेंद्र सिंह परिहार ने अल्टीमेटम दिया कि जो भी क्षत्रिय समाज को गाली देगा उसको हम जूतों से स्वागत करेंगे ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static