''ऐसे नर पिशाच समाज के लिए घातक हैं...'' जज ने सुना दी फांसी की सजा, 3 साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 05:46 PM (IST)
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सांडी थाना क्षेत्र के अमरौखा गांव में चार वर्ष पहले तीन वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अदालत ने सुनवाई कर आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है।
मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला युवक रिश्तेदार ही था। बच्ची लखनऊ में भर्ती रही और उसकी हालत यह हो गई कि पेशाब और शौच के रास्ते एक हो गए। पेट में पाइप डालकर चिकित्सकों ने दोनों रास्ते बनाए। बच्ची से दुष्कर्म का मामला अपर जिला जज 14 की अदालत में चल रहा था।
सुनवाई पूरी हो चुकी है और सोमवार को उसको फैसला सुनाया गया। अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि ऐसे नर पिशाच समाज के लिए घातक हैं।