Sultanpur Crime News: खेत में सिंचाई कर रहे 2 किसानों की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 11:07 AM (IST)

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में खेत में सिंचाई कर रहे 2 किसानों की कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मंगलवार को बताया कि अखंडनगर थाना क्षेत्र के मरूई कृष्णदासपुर के निवासी किसान धर्मराज मौर्य (60) और विजय कुमार राजभर (45) की सोमवार देर रात करीब 12 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि मौर्य और राजभर सोमवार रात खेत में सिंचाई कर रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दी। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो गए थे। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
Agra News: टेंपो और कार की जोरदार टक्कर में वाहनों के उड़े परखच्चे, मासूम सहित 6 की मौके पर दर्दनाक मौत


पुरानी रंजिश बताई जा रही हत्या की वजह
उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों किसानों को अखण्डनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है, इसलिए कई थानों से अतिरिक्त बल बुलाया गया है। बर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस का एक दल गठित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static