Sultanpur News: फिल्म अभिनेत्री मल्लिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव
punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 12:18 AM (IST)

Sultanpur News: फिल्म ‘रिवाल्वर रानी’ में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ स्वाति भारद्वाज के नाम से काम कर चर्चा में आई मल्लिका राजपूत उर्फ विजय लक्ष्मी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। घर के कमरे में उसका शव लटकता हुआ पाया गया है। पुलिस इस मामले को आत्महत्या मानकर चल रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों से रात में हुआ था विवाद
दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के सीताकुंड का ये पूरा मामला है। जहां की निवासी गायिका एवं अभिनेत्री विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का शव मंगलवार को घर के अंदर कमरे में पंखे से लटकता पाया गया। सूचना बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा होगा। उसके निधन पर सोशल मीडिया के अकाउंट पर उसके फालोअर्स ने शोक जताया है। बताया जा रहा है कि परिजनों से रात में उनका विवाद हुआ था जिसे सुलझाने के लिए पुलिस भी आई थी। इसके बाद रात में क्या हुआ और मल्लिका फंदे तक कैसे पहुंचीं? पुलिस इस बात की जांच कर रही है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय ने बताया कि वे गहरे नशे में थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही स्थिति सामने आएगी।
कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘रिवाल्वर रानी’ में कर चुकी काम
बता दें कि सीताकुंड निवासी बब्बन सिंह की पुत्री अभिनेत्री, गायिका व लेखिका मल्लिका राजपूत (40) ने रिवाल्वर रानी फिल्म में कंगना रनौत के साथ सह अभिनेत्री का किरदार निभाकर और गायक शान के म्यूजिक एल्बम यारा तुझे... से शोहरत हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज, सीरियल और एल्बम आदि में भी काम किया था।