Sultanpur News: टिकट कटने के बाद पहली बार प्रचार में उतरे वरुण गांधी, मां मेनका गांधी के लिए की वोट की अपील

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 02:38 PM (IST)

सुल्तानपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पीलीभीत से निवर्तमान सांसद वरुण गांधी बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर से पार्टी उम्मीदवार अपनी मां मेनका गांधी के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे। सुल्तानपुर सीट पर प्रचार के आखिरी दिन एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वरुण ने जनता के साथ अपनी मां के आत्मीय रिश्ते का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ''देश में हर जगह चुनाव हो रहे हैं... लेकिन देश में एक ऐसा क्षेत्र है जहां लोग अपने सांसद को सांसद जी, मंत्री जी या उनके नाम से नहीं बुलाते बल्कि क्षेत्र के लोग उन्हें माता जी कहकर बुलाते हैं।''

यह बोलीं मेनका गांधी
बता दें कि सुल्तानपुर से लगातार दूसरी बार सांसद बनने के लिए कोशिश कर रहीं मेनका ने कहा, ''वरुण गांधी यहां हैं और वह आज 15-20 बैठक करेंगे। उनके प्रचार से हमें निश्चित रूप से फायदा होगा।'' मेनका ने मतदाताओं से अपने व्यक्तिगत हित को ध्यान में रखते हुए मतदान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, ''वोट डालने से पहले जनता को सोचना चाहिए कि कौन सा सांसद उनका काम कर सकता है। उसके बाद ही वे वोट करें।''

टिकट कटने के बाद पहली बार प्रचार में उतरे वरुण गांधी
यह पहली बार है जब वरुण गांधी इस लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उतरे हैं। वह साल 2019 में पीलीभीत से सांसद चुने गये थे, लेकिन इस बार भाजपा ने उनका टिकट काट दिया। उसके बाद से वरुण सार्वजनिक मंच से दूर थे। पार्टी ने इस बार जितिन प्रसाद को पीलीभीत से अपना उम्मीदवार बनाया। पीलीभीत में पहले चरण में मतदान हुआ था। वरुण वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर से सांसद चुने गये थे। मगर 2019 में उन्हें उनकी मां मेनका गांधी की जगह पीलीभीत से टिकट दिया गया था, जबकि मेनका को सुल्तानपुर से मैदान में उतारा गया था। इन दोनों ने ही अपनी-अपनी सीटों पर जीत दर्ज की थी। सुल्तानपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static