शिया मुसलमानों की इफ्तार पार्टी में न जाएं सुन्नी, दारूल उलूम ने जारी किया फतवा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 11:00 AM (IST)

सहारनपुरः सहारनपुर में दारुल उलूम देवबंद ने एक फतवा जारी किया है। जिसमें उन्होंने सुन्नियों को हिदायत दी है कि वे शिया मसलक को मानने वालों के यहां इफ्तार पार्टी या शादी की दावत में जाने से परहेज करें।
PunjabKesari
बता दें कि मोहल्ला बड़जिया उलहक निवासी सिकंदर अली ने दारुल उलूम में स्थित फतवा विभाग के मुफ्तियों से लिखित में सवाल किया था कि शिया हजरात रमजान-उल-मुबारक में रोजा इफ्तार की दावत करते हैं, क्या सुन्नी मुसलमान का इसमें शरीक होना जायज है? जबकि दूसरे सवाल में पूछा है कि शिया हजरात के यहां शादी वगैरह के मौके पर जाना और वहां खाना कैसा है?

इस सवाल के जवाब में दारुल उलूम के मुफ्तियों की 3 सदस्यीय खंडपीठ ने कहा है कि दावत चाहे इफ्तार की हो या फिर शादी की शियाओं की दावत में सुन्नी मुसलमानों को खाने पीने से परहेज करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static