बेरोजगार छात्रों की मुहिम ‘9 बजे, 9 मिनट’ के समर्थन आईं प्रियंका, कहा-सभी लोग साथ दें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 02:03 PM (IST)

यूपी डेस्क: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी बेरोजगार छात्रों की मुहिम का समर्थन किया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा है कि आज हम सब युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ दें। 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मांग का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। अपनी रुकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है। आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है।’

PunjabKesari

गौरतलब है कि एसएससी, रेलवी की रुकी हुई भर्तियों को शुरू करने, चयनित छात्रों को ज्वाइनिंग लेटर देने और सरकारी कंपनियों के विनिवेश के विरोध में छात्र लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में छात्रों ने 5 सितंबर को 5 बजे शाम 5 मिनट के लिए थाली बजाई थी। आज रात को 9 बजे अपनी मांगों के समर्थन में बेरोजगार छात्रों ने रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइटें बुझाकर विरोध करने का फैसला किया है।  

बेराेजगार छात्राें की मुहिम के समर्थन में अखिलेश यादव आैर तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट -

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static