देवरिया में सुरेश खन्ना ने जानी योजनाओं की जमीनी हकीकत, प्रोजेक्ट के ठेकेदार और कार्यदायी संस्था पर लगाया जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 10:34 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में गुरूवार को प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी एवं जल शक्ति मंत्री दिनेश खटिक ने विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के बाद आवश्यक निर्देश दिये।       

वित्त मंत्री ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जमीनी हकीकत जानने के लिए लोगों से संवाद किया है। मलिन बस्ती में लोगों से संवाद कर विभिन्न योजनाओं के मिल रहे लाभों की हकीकत जानी। मंत्रियों का समूह गौरी बाजार स्थित कान्हा गोआश्रय स्थल पहुंचा और वहां गोवंश के संरक्षण की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। कान्हा गोआश्रय स्थल पर कुल 111 गोवंश संरक्षण मिले, जिनमें 92 नर और 19 मादा गोवंश थे। यहां गोवंश को मिलने वाले चारे में हरे चारे की मात्रा निर्धारित मानक 15 प्रतिशत अनुसार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। गोमूत्र एवं गोबर के व्यवसायिक उपयोग की संभावना को तलाशने के लिए भी कहा है।       

खन्ना ने कहा कि गौरीबाजार क्षेत्र के मदेना व इंदुपुर में जल जीवन मिशन के तहत बने वॉटर टैंक का भी जायजा लिया। इसमें इंदुपुर की योजना में गंभीर खामियां मिली। वाटर टैंक का ढांचा तैयार हुए लगभग डेढ़ साल बीत चुका है फिर भी इसे उपयोग के लिए हस्तांतरित नहीं किया गया है। यह निर्माण की गुणवत्ता भी प्रथम द्दष्टया घटिया मिली। डेढ़ साल के भीतर ही ढांचे में कई जगह दरारें दिखने लगी हैं। इस पर सम्बंधित ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है।       

वित्त मंत्री ने बताया कि मंत्रियों के समूह ने मेडिकल कॉलेज के नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल का भी दौरा किया। वहां पीकू वार्ड, महिला वार्ड सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया। वहां सफाई व्यवस्था में कमियां मिली हैं। इस कार्य में संलग्न संस्था के विरुद्ध जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है।

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

31 साल पुराने हत्या मामले में 3 आरोपियों को हुई उम्रकैद की सजा, 20 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

हत्या के मामले में भाजपा नेता समेत दो को उम्रकैद, प्रत्येक दोषी पर कोर्ट ने लगाया एक लाख दस हजार रुपये का जुर्माना​

देवरिया एसपी का बड़ा एक्शन: पांच सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 22 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

अपर्णा यादव ने संभाला महिला आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार, सपा में जाने की अटकलों पर लगा विराम

''कोई डकैत मारा जाता है तो सपा को क्यों लगता है बुरा'', मंगेश यादव एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री का करारा जवाब

सात साल बाद कांस्टेबल को मिला न्याय,  हत्या के जुर्म में दोषी को कोर्ट ने सुनाई सजा

कोई माफिया या डकैत मुठभेड़ में मारा जाता है तो सपा के लोग चिल्लाते हैं- सीएम योगी का अखिलेश पर तंज

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिली कारतूस: रियाद जाने की तैयारी में था बहराइच का शोएब, चेकिंग में पकड़ाया, FIR

अखिलेश यादव पर बरसे राजभर, बोले- जब मुस्लिम और दलित मारा जाता है तब जुबान क्यों नहीं खुलती?

हिंदी दिवस की अखिलेश यादव ने दी बधाई, कहा- आज हिंदी को जिस रूप में बढ़ाया जाना चाहिए था नहीं हुआ