दलित के घर होटल का खाना खाकर विवादों में घिरे योगी के मंत्री, दी यह सफाई

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 02:11 PM (IST)

अलीगढ़ः लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी दलित वोट बैंक साधने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री योगी अपने तमाम मंत्रियों और विधायकों सहित ग्रामों में रातें गुजार रहे हैं, लेकिन इस बीच यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा दलित के घर 'होटल का खाना' खाकर विवादों में घिर गए हैं। 

बता दें कि, रात्रि प्रवास के नाम पर मंत्री सुरेश राणा मंगलवार को अलीगढ़ के लोहागढ़ में रजनीश कुमार नामक शख्स के यहां रूके। इस दौरान मंत्री ने बाहर से खाना मंगवाया। उन्होंने सलाद, दाल-मखनी, छोले-चावल, पालक-पनीर, उड़द की दाल, मिक्स वेज, रायता, तंदूरी रोटी के अलावा मिठाई में गुलाब-जामुन, कॉफी और मिनरल वाटर का लुत्फ उठाया। इतना ही नहीं मंत्री के विश्राम के लिए डबल बेड का गद्दा और चारों ओर से तूफानी हवा फेंकने वाले पानी के कूलर लगे हुए थे।
PunjabKesari
वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद अब मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि अधिक लोगों के साथ होने की वजह से कुछ खाना बाहर से मंगवाया गया, जबकि उन्‍होंने खुद दलितों के साथ बैठकर उनके घर में पका भोजन खाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static