''हैरत है तुमको मंदिर में देख कर अखिलेश, क्या बात हो गई कि तुमको राम याद आ गए''

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 05:08 PM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश स्थित धार्मिक नगरी चित्रकूट में चल रहे समाजवादी पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शिरकत करने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव मंदिरों में भी गए दर्शन करने के लिए। इस बाबत उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रज़ा ने शायराना अंदाज में उनपर कमेंट किया।

मोहसिन रजा ने कहा कि दरगाहों व मजारों पर चादर चढ़ाने वाले लोग, घरों व दफ्तरों में रोजा इफ्तार पार्टी करवाने वाले, कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले पार्टी की विरासत पाने वाले लोग आज चित्रकूट जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या कहूं और क्या ना कहूं। मोहसिन रजा ने आगे कहा कि मुझे इस बाबत एक शेर याद आ रहा है... हैरत है तुमको मंदिर में देख कर अखिलेश, क्या बात हो गई राम याद आ गए।

 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static