बदले की आग निलंबित कांस्टेबल ने ऑफिस के कंप्यूटर से डिलीट किया सरकारी डेटा, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 12:23 PM (IST)
लखनऊ : कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि नौकरी से निकाले जाने या सस्पेंड होने के बाद बदला लेने के लिए कंपनी के कर्मचारी बिजनेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। कर्मचारी या तो मालिक को नुकसान पहुंचाते हैं, या कंपनी का कोई सीकरेट लीक कर उसे बदनाम करते हैं। लेकिन हाल में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके चलते यातायात निदेशालय के IT सेल को भारी नुकसान हुआ है।
दरअसल, लखनऊ के यातायात निदेशालय के IT सेल मे तैनात कांस्टेबल अजय शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया था। जिससे आहत होकर अजय शर्मा ने दफ्तर के सिस्टम से 116 वाहनों के चालान डिलीट कर दिए। इस बात की जानकारी जब IT सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर आनन्द कुमार को हुई, तो उन्होंने अजय के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी। निलंबित कांस्टेबल अजय शर्मा पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने मे BNS की धारा 319(2),318(4) और भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम 7 व 13 के तहत केस दर्ज हुआ है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।