स्वामी प्रसाद मौर्य का गंभीर आरोप, कहा- मेरी हत्या कराना चाहती है सरकार, CM योगी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरे

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 07:28 AM (IST)

लखनऊ : अपने बयानों को लेकर इन दिनों सुखियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ( Swami Prasad Maurya ) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता कर कहा कि सरकार मेरी हत्या करना चाहती है। स्वामी ने कहा कि मुझे इतनी धमकियां मिल रही हैं उसके बावजूद भी धमकियां देने वाले पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।  राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ( Swami Prasad Maurya ) ने इसे लेकर लखनऊ पुलिस आयुक्त, राष्ट्रपति को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मुझे धमकी देने वाले के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कि कुछ तथाकथित साधु और धर्म के ठेकेदारों ने मुझे धमकियां दी। उन्होंने कहा कि जो सिर काटने, जूते मारने की धमकी दी है। वह लोग धर्म गुरु नहीं हो सकते हैं। स्वामी ने कहा कि जो धर्म गुरु ने सिर काटने, जूते मारने जैसे बयान से दूर हैं मैं  उनका सम्मान करता हूं।

स्वामी प्रसाद मौर्य का गंभीर आरोप, कहा- मेरी हत्या कराना चाहती है सरकार, सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति को लिखा पत्र
अपने बयानों को लेकर इन दिनों सुखियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता कर कहा कि सरकार मेरी हत्या करना चाहती है। स्वामी ने कहा कि मुझे इतनी 

CM योगी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा...बोले-चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाएं और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाएं
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) में बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन को और भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि, जिले में होने वाली चेन स्नेचिंग
 
अयोध्या के महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
राजधानी लखनऊ के एक निजी होटल में स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के साथ हाथापाई की घटना को लेकर अब एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है। घटना को लेकर हनुमान गढ़ी के महंत ने स्वामी पर संत तुलसी दास और राम चरित्र

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों ने लिखा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल को रक्त पत्र, तानाशाही के खिलाफ संज्ञान लेने की कही बात
त्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) छात्रसंघ भवन (Student Union Building) पर छात्रसंघ बहाली, 400% फीस वृद्धि व कुलपति की अवैध नियुक्ति के खिलाफ चल रहे आंदोलन 940 वें दिन भी जारी रहा। 

गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने लगाया जनता दरबार...सुनी 300 से अधिक लोगों की फरियादें, निराकरण का दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गोरखपुर (Gorakhpur) में अपने दो दिवसीय दौरे पर है। जहां पर आज यानी गुरुवार सुबह सीएम योगी ने बाबा गोरक्षनाथ के दर्शनों के बाद जनता दर्शन किया। सीएम ने गोरखनाथ मंदिर के

गोरखपुर में हाथी के कुचलने से तीन लोगों की मौत, CM ने घटना पर जताया दुख
सीएम सिटी गोरखपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर यज्ञ समारोह के दौरान एक हाथी भड़क गया। जिस वजह से कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। गुस्साए हाथी ने कई लोगों को रौंद दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।  घटना पर सीएम योगी गहरा दुख व्यक्त किया है।

सुल्तानपुर में बड़ा हादसा: दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, कई डिब्बे पटरी से उतरे....एक पायलट घायल
यूपी के सुल्तानपुर के रेलवे स्टेशन के आउटर पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां दो ट्रेनों की आपस मे तेज भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही की यह ट्रेन सवारी गाड़ी न हो कर मालगाड़ी थी। भिड़ंत इतनी तेज थी 

गोरखपुर में बोले CM योगी, प्रधानमंत्री ने जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं के विकास पर दिया जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत पर जोर देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इसके लिये पूरी तरह तत्पर उनकी सरकार ने वर्ष 2014 के बाद से खेल मंत्रालय के बजट को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया है। प्रधानमंत्री ने 'सांसद.

CM योगी के हिंदू राष्ट्र के बयान पर रामगोपाल यादव का तंज, कहा- भारत हिन्दू राष्ट्र योगी की वजह से नहीं जैसा पहले था वैसा ही रहेगा
इटावा (अरवीन कुमार) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भारत को हिंदू राष्ट्र बताने व सनातन को भारत की आत्मा बताने वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 

हाशिये पर सपा के कद्दावर नेता आजम-अब्दुल्ला की सियासत, पिता-पुत्र को सजा, मुकदमा के साथ चुनाव पर लगी रोक
उत्तर प्रदेश की मुस्लिम राजनीति के कद्दावर नेता कहे जाने वाले आजम खां कानूनी शिकंजे में ऐसे फंसे हैं कि सियासत के हाशिये पर आ गए हैं। तीन साल की सजा होने पर पहले खुद की विधायकी गंवा चुके आजम खां को अब एक और झटका लगा है जिसमें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static