Lucknow News: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर ताजिया में आग लगी, युवक झुलसा
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 04:57 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया। जब हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ताजिया में आग लग गई। इसकी जानकारी पुलिस आयुक्तालय ने दी। उन्होंने बताया कि अलीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक ताजिया में आग लग गयी। घटना में एक युवक झुलस गया जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलीगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नागेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मड़ियांव से आ रहा ताजिया रेलवे क्रासिंग के पास हाईटेंशन तार से छू गया जिसके कारण ताजिये में आग लग गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में झुलसे एक युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान पुरनिया इलाका निवासी रिंकू के रूप में हुई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:- केरल के राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले से टकराई स्कॉर्पियो कार
नोएडा: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंचे थे। जहां पर उसके काफिले में एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो घुस गई। उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को संदेह हुआ तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था। इस मामले में पुलिस ने नोएडा के मूल निवासी गौतम सोलंगी और मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया था।