हापुड़: मोबाइल पर बात करते हुए लाइन पार कर रहा युवक ट्रेन से कटा, मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 12:57 PM (IST)

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रेलवे पटरी पार करते समय युवक के एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त युवक मोबाइल पर बात करते हुए चल रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि सीतापुर जिले के गांव कांशीपुर निवासी 25 वर्षीय बिमलेश सुबह करीब 11 बजे वह रेलवे ट्रैक पर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। इस दौरान दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। राजकीय रेल पुलिस ने शव की पहचान कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static