पत्नी ने हैवानियत की हदें की पार! ''अयूब'' के प्यार में अंधी ''अंकिता'' ने पति को दी दर्दनाक मौत, पकड़े हाथ, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया; फोन पर बात न करने देने की खौफनाक सजा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 04:29 PM (IST)

बागपत (विवेक कौशिक) : उत्तर प्रदेश के बागपत से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां जिंदगी से जंग लड़ रहा एक शख्स 5 दिन बाद दुनिया को अलविदा कह गया। मृतक युवक थाना रमाला क्षेत्र के कंडेरा गांव का रहने वाला था। जिसका नाम सन्नी था। आरोप है कि मृतक सन्नी की बीवी अंकिता का अयूब नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसे कई बार फोन पर बात करते सन्नी ने भी टोका था। जिसको लेकर विवाद भी हुआ था और इसी के चलते उसकी बीवी अपने मायके गढ़ी कांगरान आ गई थी।

वहीं सन्नी के परिजनों के मुताबिक 22 जुलाई 2025 को सन्नी घर से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए निकला था, लेकिन जब वह दोघट क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर पहुंचा तो उसके ससुराल पक्ष के लोग और उसकी बीवी का प्रेमी अयूब वहां पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। फिर अयूब ने उसकी बीवी और सास के सामने पैट्रोल डाला और आग लगा दी। वहीं किसी ने इसकी सूचना सन्नी के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और सन्नी को अस्पताल ले गए। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते दिल्ली सफदरगंज भेज दिया। जहां 5 दिन तक जिंदगी से जंग लड़ते हुए सन्नी ने दम तोड़ दिया।

वहीं सन्नी का शव लेकर देर रात परिजन थाने पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए शव लेकर थाने में बैठ गए और धरना दिया। जिसके बाद पुलिस अधिकारी के आश्वासन पर परिजन माने। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static