अरेस्ट अनुज चौधरी...संभल CO को बकरीद का पाठ पढ़ाना ''आबाद'' को पड़ा भारी, हवालात में पहुंचते ही बदले तेवर, हाथ जोड़कर मांगी माफी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 02:21 PM (IST)

मुजफ्फरनगर : संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आबाद के हवालात में पहुंचते ही तेवर बदल गए। मंगलवार रात में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद आबाद माफी मांगने लगा। बता दें कि एक दिन पहले ही उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर पोस्ट डाल कर सीओ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 

आबाद ने पोस्ट में क्या लिखा
 आबाद ने अपने पोस्ट में लिखा था कि बकरीद साल में एक बार ही आती है, जिसे लगता है मांस और खून देखने से धर्म भ्रष्ट होता है तो वो घरों से बाहर न निकलें। आबाद के इस विवादित पोस्ट में संभल सीओ के वर्दी वाले फोटो के नीचे लिखा था अरेस्ट अनुज चौधरी... 

पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
लगभग 15 सेकेंड के इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद शाहपुर थाना पुलिस ने आरोपित आबाद पुत्र कामिल को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी जानकारी एसपी देहात आदित्य बंसल ने दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static