किशोरी से दुष्कर्म, घंटों मामला दबाए रही पुलिस, मामला तूल पकड़ा तो सीओ ने लिया संज्ञान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 10:10 PM (IST)

पीलीभीत: बहला-फुसलाकर किशोरी से दुष्कर्म के मामले में जहानाबाद पुलिस के दरोगा द्वारा बयान बदलवाने का मामला शांत नहीं हो सका था कि- एक और किशोरी से दुष्कर्म की घटना पुलिस घंटों दबाए रही। मामले के तूल पकड़ने पर सीओ सख़्त हुए तो एफआइआर दर्ज करने की बात कहकर साख बचायी।
घटना मंगलवार शाम की है। जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया कि वह मज़दूरी करते हैं। उनकी 17 साल की पुत्री घर के बाहर लगे नल पर गई थी। तभी एक शोहदे ने उसे पकड़ लिया और डरा-धमका कर दुष्कर्म किया। विरोध पर मारपीट की। बेटी डरी-सहमी घर लौटी तो जानकारी हुई। परिवार वालों ने ललौरीखेड़ा चौकी पर शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया लेकिन घंटों तक मामला दबाए रही।
इंस्पेक्टर जहानाबाद प्रभास चंद्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर रहे हैं। अभी मीटिंग चल रही है। मामला तूल पकड़ने लगा तो सीओ सदर सतीश शुक्ला को जानकारी हुई। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।