17 अक्टूबर से पटरी पर दौड़ेगी ‘तेजस एक्सप्रेस’, जानिए, कब शुरू होगी टिकटों की बुकिंग?

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 02:27 PM (IST)

लखनऊ: दशहरा (Dussehra) और दिवाली (Diwali ) से पहले देश की कॉरपोरेट सेक्टर की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से फिर से पटरी पर दौड़ने लगेगी। मंगलवार को आईआरसीटीसी और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) इस वीआईपी ट्रेन की सीट की बुकिंग 8 अक्टूबर से चालू करेगा। यात्रियों को ट्रेन में पैक्ड खाना मिलेगा।

IRCTC करता है प्राइवेट ट्रेनों का परिचालन 
बता दें कि करीब एक साल पहले लखनऊ से नई दिल्ली के लिए कॉरपोरेट सेक्टर की देश की पहली ट्रेन तेजस की शुरुआत हुई थी। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के बाद 22 मार्च से ट्रेनों का परिचालन बंद है। प्राइवेट ट्रेनों का परिचालन आईआरसीटीसी करता है।

आधुनिक सुविधाओं वाली यह ट्रेन यात्रियों में खासी लोकप्रिय
यह देश की पहली ट्रेन है जिसके लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा देने का नियम है। एक घंटे से अधिक की देरी पर 100 रुपये और दो घंटे से अधिक विलंब होने पर 250 रुपये का मुआवजा मिलता है। आधुनिक सुविधाओं वाली यह ट्रेन यात्रियों में खासी लोकप्रिय हुई।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static