Varanasi में गंगा घाटों के पार बन रही ''टेंट सिटी'' (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 03:05 PM (IST)

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में गंगा पार रेत पर टेंट सिटी का काम तेजी से जारी है...पीएम मोदी की कल्पानाओं के अनुरूप गंगा किनारे रेत में तैयार हो रही इस टेंट सिटी में लग्जरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी… लेकिन सरकार की ओर से बनाई इस खास सिटी में शराब और तामसिक भोजन नहीं परोसा जाएगा।

वहीं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि इस टेंट सिटी में रिवर कॉटेज के साथ रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल, योग सेंटर, आर्ट गैलरी, क्राफ्ट बाजार सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी....इसके अलावा यहां पर्यटक वॉटर स्पोर्ट्स, कैमल और हॉर्स राइडिंग का मजा भी ले सकेंगे...इस टेंट सिटी में कई तरह के टेंट लगाए जाएंगे और सुविधाओं के हिसाब के किराया होगा...बताया जा रहा 4500 हजार से लेकर 20 हजार तक का किराया..इसे तैयार करने वाली फर्में पर्यटकों से वसूलेंगी....इन टेंट के अंदर लगभग सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।

दरअसल अधिकारियों के अनुसार 12 जनवरी 2023 तक इस टेंट सिटी को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा...फिलहाल यहां अंतिम चरण काम चल रहा है...बहरहाल अब सभी को इंतजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static