सुल्तानपुर में जंगली सुअर का आतंक: हमले में 13 घायल, 6 की हालत गंभीर
punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 03:38 PM (IST)

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के उदयपुर सकरवारी, खरसड़ा, सुरहुरपुर तथा गनीपुर गांव में जंगली सुअर ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया, जिससे 13 लोग घायल हो गए। घायलों में 6 की हालत गंभीर है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोस्तपुर क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव निवारी में रीता देवी, चौथीराम , शानू, राम दुलारी तथा रिंका देवी बुधवार शाम गांव के बगल में ही खेत में काम रहे थे। इस बीच उन पर एक जंगली सुअर ने हमला बोल दिया। जंगली सुअर के हमले में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, गनीपुर गांव निवासी अमरजीत मोटरसाइकिल से दोस्तपुर की ओर जा रहा था। इस बीच जंगली सुअर के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर पहुंचाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल अंबेडकरनगर भेज दिया गया। इसी तरह मोतिगरपुर के खरसड़ा गांव की हीरामती तथा सुशीला खेत में गई थीं। अचानक जंगली सुअर ने उन पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस बीच सुअर यहां से निकलकर उदयपुर सकरवारी गांव में घुस गया। सुअर के आतंक से गांव में अफरातफरी मच गई। लोग भागकर घरों में घुसने लगे। सूअर ने शंभू , राम मूरत, प्रेमा, सोनू सिंह का 2 वर्षीय बेटा वेद सिंह तथा राम अनुज को काटकर घायल कर दिया। घायलों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर ले जाकर भर्ती कराया है।