लूट, छेड़खानी से दहला इलाका, बाइक सवार बदमाशों ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम!
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 06:03 PM (IST)

सोनभद्र (विष्णु गुप्ता): उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवती और उसके चचेरे भाई के साथ लूट और छेड़खानी की घटना हुई है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि घटना के दौरान युवती के साथ गैंगरेप भी किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बदमाशों ने मोबाइल और 10 हजार नकदी लूटा
जानकारी के अनुसार, यह घटना इको प्वाइंट और लोढी टोलप्लाजा के बीच की बताई जा रही है। दोनों चोपन थाना क्षेत्र के सलखन से दवा लेकर बाइक से लौट रहे थे, तभी रास्ते में तीन से चार अज्ञात युवक अचानक सामने आ गए और उन्हें रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने दोनों से दो मोबाइल फोन, 10 हजार रुपये नकद और सोने के जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर युवती के साथ छेड़खानी और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपी चेहरे ढंके हुए थे और वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
गंभीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस
सूचना मिलते ही राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और देर रात तक छानबीन करती रही। पुलिस ने छिनैती, लूट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, महिला पुलिस टीम और फॉरेंसिक यूनिट को भी जांच में लगाया गया है।
आरोपियों की पहचन के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। जिले के बॉर्डर इलाकों में भी चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।