बाइक है या कार? एक साथ 7 लोग सवार... हैरान हुए लोग, यातायात नियमों के उल्लंघन का वीडियो वायरल
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 04:21 PM (IST)

हरदोई ( मनोज तिवारी ): यूपी के हरदोई जिले में यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन सामने आया है। नेशनल हाईवे-731 पर एक बाइक पर सात लोग सवार होकर यात्रा करते देखे गए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
वायरल तस्वीर हरदोई के कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के कौढ़ा गांव के पास की बताई जा रही है। बाइक पर सवार सात लोगों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिससे यह यात्रा बेहद जोखिम भरी हो गई है। एक बाइक पर इतनी अधिक संख्या में लोगों का सवार होना न केवल बाइक चालक के लिए नियंत्रण बनाए रखना मुश्किल बनाता है।
वहीं, सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के लिए भी दुर्घटना का खतरा पैदा करता है। यह घटना यातायात सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।