AIMIM प्रत्याशी पर हमले को लेकर बोले ओवैसी - बौखलाहट की शिकार हो गई है सपा
punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 06:59 PM (IST)

आजमगढ़: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पर हुए हमले मामले मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कल रात 1:30 बजे आजमगढ़ शहर के मोहल्ला कोट चौराहा में हमारे प्रत्याशी शाह सपा के लोगों ने हमला किया है। हमलावर नशे की हालत में थे। जमाली साहब के 2 साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अलहमदुलिल्लाह शाह आलम साहब सुरक्षित हैं।
ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि सपा बौखलाहट का शिकार हो गयी है। गोलियों और लाठियों से हम डरने वाले नहीं है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए इन असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही ज़रूरी है। हमने शिकायत भी दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा कि कि मेरी लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है, जो मैं लड़ता रहूंगा। जहां भी संविधान और बाबासाहेब अंबेडकर के सिद्धांतों को बचाने के लिए मुझे आवाज लगाई जाएगी मैं वहां खड़ा नजर आउंगा।