होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने छापा मारकर महिला समेत 3 को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 10:49 AM (IST)

नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिला नोएडा में पुलिस ने शुक्रवार रात एक होटल में छापा मारकर वहां चलाए जा रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया और इस संबंध में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इस बाबत पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 36 में स्थित एक होटल पर शनिवार देर रात छापा मारा और वहां चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया।

उनहोंने बताया कि पुलिस ने मौके से एक महिला तथा अंकित एवं दीपांशु नामक दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि होटल प्रबंधक अजय कुमार मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, चार मोबाइल फोन, 6,900 रूपए नकद राशि और सीसीटीवी के डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) समेत अन्य सामान बरामद किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static