संभल के अपराधी सभी समाजवादी! डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का सपा पर जोरदार हमला

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 02:25 PM (IST)

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज वाराणसी पहुंचे। डिप्टी सीएम ने जिले के रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले 51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योर्तिलिंगों का महासमागम कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि संभल के अपराधी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं।

संभल के जो अपराधी हैं वे सब समाजवादी हैं - बृजेश पाठक  
संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पहले अपनी पार्टी को संभालें। संभल हिंसा के अपराधी समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि सपा का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है। संभल के जो अपराधी हैं वे सब समाजवादी हैं। जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है। सब सपा के कार्यकर्ता हैं। 

कार्यकर्ताओं के कुकृत्य को छिपा रहे अखिलेश
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को कटघरे में खड़ा कर बोला कि अपने कार्यकर्ताओं के कुकृत्य को छिपाने के लिए अखिलेश यादव तरह तरह के बयान दे रहे हैं। संभल की घटना की निष्पक्ष जांच हो रही है। कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static