UP: भदोही में जन्मदिन की पार्टी में गये युवक का कुएं में मिला शव… मचा हड़कंप
punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 09:51 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadphi) जिले से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। कोइरौना थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार दोपहर एक गांव के कुएं से युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोइरौना थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि मिर्जापुर जिले के कछवा क्षेत्र निवासी राज बहादुर सिंह (35) यहां मैलोना गांव में अपनी बहन के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में 16 फरवरी को आया था। उन्होंने बताया कि जन्मदिन के जश्न में जमकर शराब पी गई और उसी रात किसी समय राज बहादुर शराब के नशे में घर के सामने एक कुएं में गिर गया, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। मौर्य ने बताया कि परिजनों ने सोचा कि राज बहादुर अपने घर लौट गया होगा लेकिन घर नहीं पहुंचने पर शुक्रवार से उसकी खोजबीन की जा रही थी।
मौर्य ने बताया कि शनिवार दोपहर को राज बहादुर की बहन के ससुर जीत नारायण सिंह ने कुएं से खेत की सिंचाई शुरू की, तभी ‘पंपिंग मशीन' रूक जाने पर कुएं के अंदर झांककर देखा तो राजबहादुर का शव दिखा। पुलिस ने सूचना पर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।