बांके बिहारी मंदिर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री; दर्शनों के लिए भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस और सेवायतों के बीच विवाद, जमकर हुई धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 01:58 PM (IST)

Mathura News: रविवार को सनातन एकता पदयात्रा खत्म होने के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उनके पहुंचते ही मंदिर में पहले से मौजूद भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और पूरी व्यवस्था बिगड़ गई। इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की हुई और कई लोगों के कपड़े भी फट गए। 

दर्शनों के लिए बेकाबू हो गई भीड़ 
बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थकों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मंदिर परिसर में मौजूद थी। जैसे ही वह वीआईपी गेट से अंदर गए, उनके साथ चल रहे लोग और सुरक्षा कर्मी भी अंदर घुसने लगे। गर्भगृह के पास पहले से मौजूद भीड़ और शास्त्री के साथ आई भीड़ का दबाव एक साथ बढ़ने से स्थिति अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन हालात संभाल नहीं पाए। भीड़ को रोकने के दौरान मंदिर के सेवायतों और पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई, जो थोड़ी ही देर में धक्का-मुक्की में बदल गई। हंगामे में कुछ सेवायतों के कपड़े तक फट गए।

PunjabKesari
सेवायतों ने लगाए पुलिस पर आरोप 
सेवायतों ने आरोप लगाया कि वे केवल व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें पीटा।सेवायतों का कहना है कि वीआईपी दर्शन के चक्कर में मंदिर की मर्यादा टूट रही है और पुलिस का व्यवहार बिल्कुल गलत है। वहीं, काफी हंगामे के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को किसी तरह दर्शन कराए गए और सुरक्षित बाहर ले जाया गया। इस घटना ने एक बार फिर वीआईपी दर्शन और भीड़ प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static