हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी का पकड़ा गिरेबान, फिर...

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 10:26 PM (IST)

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग चौराहे पर पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए बुलेट सवार एक युवक को रोका गया। अपनी बाइक के रुकते ही युवक बाइक से उतरा और अपने आप को हिंदू युवा वाहिनी का जिला अध्यक्ष बता कर पुलिस पर रौब झाड़ने लगा और बाइक सड़क के बीच तिरछी खड़ी कर दी जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया।

जब पुलिस द्वारा युवक से बाइक को साइड में लगाने के लिए कहा गया तो युवक ने ड्यूटी कर रहे पुलिस कांस्टेबल सोहनवीर के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसकी गिरेबान पकड़ कर खींच लिया ओर उसको एक तमाचा भी जड़ दिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है अपने आप को हिंदू युवा वाहिनी का जिलाध्यक्ष बताने वाला युवक पुलिस के साथ किस तरह से अभद्र व्यवहार कर रहा है।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर उप जिलाधिकारी व डीएसपी हापुड पहुंचे और उपद्रव कर रहे युवक को कोतवाली भिजवाया जहां उसके खिलाफ पुलिस ने 323,353, 186, 427,504 व 506 का मुकदमा पंजीकृत कर आज अदालत में पेश किया जहां उसे अदालत ने जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static