UP: 90 की स्पीड पर बस चलाते हुए ड्राइवर खेल रहा था लूडो, 50 यात्री थे सवार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 08:38 AM (IST)

लखनऊ\आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा एक्सप्रेस वे पर करीब 90 किलोमीटर की रफ्तार से पर चलती बस में मोबाइल पर लूडो खेलने वाले चालक को परिवहन विभाग ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंनेे बताया कि रविवार देर रात आगरा से लखनऊ आ रही निगम के तहत चलने वाली स्कैनिया बस (यूपी 70, एफटी 2355) का चालक तेज रफ्तार बस में मोबाइल पर लूडो खेल रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । घटना के समय बस में 50 यात्री सवार थे। यह घटना उस समय की है जब परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा था।

उन्होंने बताया कि खबर का सज्ञान लेते हुए आलमबाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक,ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी बस चालक सत्तेंद्र सिंह को तत्काल बस संचालन से हटाने का आदेश दिया है। साथ ही, बस के परिचालक विजय कुमार को भी हटाने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि स्कैनिया बस परिवहन निगम की अनुबंधित बस हैं। इसके पहले दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर चलने वाली इसी तरह की बसों के कई चालकों को लापरवाही के ममाले में सेवा से हटाया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static