दर्दनाक हादसा: प्राथमिक विद्यालय का प्रवेश द्वार गिरा, मलबे में दबकर छह वर्षीय बच्चे की मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 02:52 PM (IST)

बरेली:  जिले के भुता थाना क्षेत्र के बरुआ हुसैनपुर गांव में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का लोहे का प्रवेश द्वार गिर जाने से उसमें दबकर छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बरुआ हुसैनपुर निवासी पुष्पेंद्र का छह वर्षीय पुत्र अखिलेश बृहस्पतिवार की दोपहर प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार के पास खेल रहा था तभी अचानक लोहे का प्रवेश द्वार गिर गया और बच्चा उसके मलबे में दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरीदपुर के उप जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय का प्रवेश द्वार गिरने से बच्चे की मौत के मामले में जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उपाध्याय ने कहा कि पीड़ित परिवार को संभावित सरकारी सहायता भी मुहैया कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष अक्टूबर माह में एक सरकारी कार्यक्रम (मिशन कायाकल्प) के तहत इस प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static