बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद, आबरू बचाने के लिए युवती ने कुएं में लगाई छलांग

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 12:09 PM (IST)

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों के हौसले चर्म सीमा पर हैं। इसकी ताजा उदाहरण हमीरपुर में देखने को मिली है। जहां एक 18 साल की युवती को आबरू बचाने के लिए कुएं में छलांग लगानी पड़ी। युवती की चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने पीड़िता को कुएं से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
PunjabKesari
बता दें कि जिले के मुस्कुरा थाने के एक गांव की रहने वाली 18 साल की युवती अपने खेतों की तरफ जा रही थी। तभी रास्ते में गांव का ही दबंग श्यामबाबू मिल गया। उसने युवती को अकेला पाकर उसे बुरी नियत के इरादे से पकड़ लिया और छेड़छाड़ की। इस दौरान आरोपी की गिरफ्त से जैसे तैसे छूट कर युवती ने आबरू बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी।

कुएं में चीख-पुकार की आवाजें सुनकर ग्रामिणों ने युवती को बचाया। जिसके बाद युवती ने आपबीती परिजनों को सुनाई। जिससे गुस्साए परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static