बेहद दुखद खबर: फिल्म इंडस्ट्री ने खो दिया एक और महान सितारा, सुपरहिट फिल्मों के मशहूर एक्टर का 54 की उम्र में निधन, शौक में फैंस और फैमिली

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 05:06 PM (IST)

लखनऊ : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। फिल्मों और टीवी में काम कर चुके मशहूर एक्टर मुकुल देव ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर है। एक्टर के परिवार को भी तगड़ा झटका लगा है। पूरा परिवार गहरे सदमे में है। मुकुल के भाई और एक्टर राहुल देव ने पोस्ट शेयर कर एक्टर के निधन की पुष्टी की है। 

बीमार मुकुल का चल रहा था इलाज
मुकुल देव के साथ 'सन ऑफ सरदार' फिल्म में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुकुल बीते कुछ समय से बीमार थे। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। विंदू दारा सिंह ने एक्टर के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहे थे। मुकुल घर से बाहर भी नहीं निकलते थे और न ही किसी से मिलते थे। 

फिल्मों और टीवी में मुकुल ने बनाई थी खास पहचान
दिल्ली में जन्मे मुकुल ने साल 1996 में टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर ने सीरियल 'मुमकिन' से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उन्होंने दूरदर्शन के कॉमेडी बॉलीवुड काउंटडाउन शो 'एक से बढ़ कर एक' में भी काम किया था। उन्होंने 1996 में सुष्मिता सेन के साथ फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'किला' (1998), 'वजूद' (1998), 'कोहराम' (1999) और 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' (2001) जैसी कई अन्य लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है। मुकुल हिंदी, पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों के साथ टेलीविजन और कई म्यूजिक एल्बम्स में भी अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे चुके हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static