बुलंदशहर में लोकतंत्र के महापर्व का दिखा जोश, बारात ले जाने से पहले दूल्हे ने किया मतदान

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 10:58 AM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। जिसे लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला है। दरअसल, बुलंदशहर जिले के चार खंबा स्थित मतदान केंद्र पर दुल्हे के साथ कई लोग मतदान करने पहुचे। दूल्हे ने बताया कि पहले से प्लान बनाया था कि पहले मतदान करेंगे फिर बरात लेकर जाएंगे।  मतदान केन्द्र पर पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर के बाद दूल्हे के साथ लोगों को वोट डालने की अनुमति दी गई है।

PunjabKesari

बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है। पहले चरण का चुनाव जाट बहुल क्षेत्र में हो रहा है। इस चरण में प्रदेश सरकार के मंत्रियों श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण समेत कुल 623 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static