मोर को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, राष्ट्रीय पक्षी के साथ गब्बर की हैवानियत ?

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 01:06 PM (IST)

भदोही : भदोही में एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र के पूरे मनोहर गांव में शुक्रवार की शाम को हुई।गब्बर वनवासी नाम के शख्स ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। 

पुलिस ने बताया कि जब वहां मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाया तो वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि वन विभाग ने मृत मोर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static