अतिक्रमण हटाने को लेकर दारोगा को आया गुस्सा, दुकानदार को जड़ा सरेआम थप्पड़
punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 12:00 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दुकान का अतिक्रमण हटाने को लेकर दारोगा ने अपना आपा खो दिया और दुकानदार को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, इस मामले में एसपी ने तत्काल प्रभाव से दरोगा विपिन कुमार को किया लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मामला थाना नूरपुर के बुध बाजार का है,जहां जिले के नूरपुर में पुलिस अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अतिक्रमण हटवाने के लिए कस्बे के ही बुध बाजार में गयी थी। वही पर कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक विपिन कुमार की एक दुकानदार से बहस हो गयी और दरोगा ने आपा खोते हुए दुकानदार को एक थप्पड़ जड़ दिया । दरोगा के थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया । एसपी ने इस मामले में दरोगा विपिन कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया । और पूरे मामले की जांच सीओ चाँदपुर को सौप दी है ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख के पार हुई

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मई में 6.97 प्रतिशत पर पहुंची