बच्ची पैदा होने की खुशी… ‘विषाक्त लड्डु'' खाने से 15 बीमार, 8 बच्चे भी शामिल

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 02:10 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश मे गोण्डा जिले कें नगर कोतवाली क्षेत्र कें नौशहरा मोहल्ले मे एक निजी कार्यक्रम मे विषाक्त लड्डू कें सेवन से आज 15 लोग बीमार हो गये। इनमें आठ बच्चे भी हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी अजय सिंह गौतम ने शनिवार को बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला राजेंद्र नगर नौशहरा मे बच्ची के पैदा होने पर लड्डु बांटा गया था जिसे खाने से 8 बच्चों सहित 15 लोगों की उल्टी दस्त से हालत बिगड़ने लगी। सभी का उपचार कराया जा रहा है। फिलहाल सभी पीड़ितों की हालत स्थिर हैं।

इस सिलसिले में हैसलीम इदरीसी ने बताया कि उसकी बहन को बच्ची होने की खुशी में आसपास के लोगों को लड्डू वितरित किया था, जिसके सेवन के कुछ देर बाद सभी को उल्टी दस्त होने से तबीयत बिगड़ गई। उन्होनें बताया कि सभी पीड़ितों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले जाया गया। स्वास्थ टीम पीड़ितों के इलाज मे जुटी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static